आंवलखेड़ा में मनचलों और अहारन में आशिक की धुनाई! – कलम के योद्धा

आंवलखेड़ा में मनचलों और अहारन में आशिक की धुनाई!

0

इंस्टाग्राम पर की दोस्ती फिर मिलने पहुंचा आशिक

ग्रामीणों ने पुलिस को किया सुपुर्द 

एत्मादपुर (बरहन)। पहले इंस्टाग्राम पर बातचीत फिर दोस्ती में प्यार का इजहार करने प्रेमी फिरोजाबाद के टूंडला से मिलने पहुँच गया। बरहन थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी को परिजनों व ग्रामीणों ने पड़कर जमकर धुनाई लगा दी ।

थाना बरहन क्षेत्र के एक गांव में सोमवार देर शाम एक टूंडला निवासी युवक तीन बच्चों की मां प्रेमिका से मिलने पहुंच गया और महिला उसके साथ साथ जाने को तैयार हो गई। जिसकी जानकारी परिजनों व ग्रामीणों को हुई तो मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आशिक की जमकर धुनाई कर दी। उसके बाद अहारन चौकी पर ले गए। जहां महिला को समझा बुझाकर घर वापस भेज दिया।

वहीं पुलिस ने आशिक की शांति भंग की धारा में कार्रवाई कर दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने करवाई कर जेल भेजा  

एत्मादपुर (बरहन)। बरहन क्षेत्र की किशोरियों को तीन मनचले कई दिन से परेशान कर रहे थे, किशोरियों के परिजनों ने रगे हाथ पकड़कर उनकी जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। थाना पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया।

आवलखेड़ा क्षेत्र की किशोरियां कस्बा स्थित एक कालेज में पढ़ती हैं। रास्ते में तीन मनचले आए दिन परेशान करते थे। यह सिलसिला कई दिनों से चल रहा था। मनचलों से तंग आकर किशोरियों अपने साथ होने वाली घटना परिजनों को बताई।परिजनों ने गांव नगला पचोरी के पास मनचलों को परेशान करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और उनकी जाकर धुनाई कर दी। धुनाई होते देख मोके पर पहुंचे ग्रामीणों ने भी मनचलों की धुनाई शुरू कर दी।

सूचना पर थाना बरहन पुलिस पहुंच गई। तीनों मनचलों रवी पुत्र कालीचरण, रोहित पुत्र भूरी सिंह, सौरभ पुत्र बनी सिंह निवासी बास गुमान सिंह को थाने ले गई। पुलिस ने तीनों आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे