आगरा : आपत्तिजनक हरकत में मिला दरोगा, ग्रामीणों ने पीटा – कलम के योद्धा

आगरा : आपत्तिजनक हरकत में मिला दरोगा, ग्रामीणों ने पीटा

0

 

  • पुलिस कमिश्नर ने दरोगा को किया निलंबित, बिठाई विभागीय जांच
  • थाना बरहन क्षेत्र के गांव तेहिया का मामला  

एत्मादपुर (आगरा)। थाना बरहन क्षेत्र के गांव तेहिया मैं एक दरोगा युवती के घर में आपत्तिजनक हालत में मिला। गुस्साए परिजनो ने दरोगा को खंबे से बांधकर जबरदस्त पीटा । आरोप है कि दरोगा युवती के कमरे में जबरन घुस आया।

दरोगा को खंभे से बांधकर पिटाई करते ग्रामीण।

पीड़ित युवती ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बरहन थाने में तैनात दरोगा संदीप कुमार आए दिन बाजार जाते समय पीछा करता था। गांव की गलियों के चक्कर भी लगता था। आज रात्रि को कमरे का गेट खुला रह गया। तभी मौका पाकर दरोगा कमरे के अंदर घुस आया। मुंह पर हाथ रखकर धमकाने लगा। तुम्हारे पिताजी को जबरन केस में फंसा दूंगा।

मीडिया से बातचीत करती युवती।

प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक युवती के कमरे से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। जो परिजनों के पास है। फिलहाल पीड़ित युवती के परिजन तहरीर देने की कार्रवाई में जुटे हैं।

इधर, दरोगा का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने पर पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने थाना बरहन में तैनात दरोगा संदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच की संतुष्टि की है।

रिपोर्ट —- राम किशोर बघेल 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे