आगरा: फतेहाबाद में तेज रफ्तार जीप का कहर

- सड़क किनारे लगी रेहड़ी में मारी टक्कर, मची चीख-पुकार
- 11 वर्षीय किशोर की मौके पर मौत, 4 घायल
फतेहाबाद (आगरा)। थाना फतेहाबाद क्षेत्र स्थित शमशाबाद रोड जनता इंटर कॉलेज के सामने निबोहरा की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित तेज रफ्तार जीप सड़क किनारे लगी ढकेलों पर जा चढ़ी। हादसा इतना भयंकर था कि तेज रफ्तार जीप की चपेट में आए लोग चार से पांच फीट उछलकर दूर गिर गए। हादसे में एक 11 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई तो वही चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सड़क हादसे के बाद जीप चालक जीप को छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जानकारी के मुताबिक फतेहाबाद कस्बे के शमशाबाद रोड स्थित जनता इंटर कॉलेज के पास कुछ ढकेल वाले मजदूर चाट एवं अन्य सामान की रेहड़ी लगाते हैं। मंगलवार समय करीब साढ़े 4 बजे निबोहरा क्षेत्र से सवारियां भरकर ला रही जीप अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार जीप अचानक सड़क किनारे खड़ी रेहड़ीयों में जा घुसी। जिसके चलते वहां पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में 11 वर्षीय विवेक पुत्र नवल किशोर निवासी हनुमान नगर फतेहाबाद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तो वही ढकेल पर चाट खा रहे रामदत्त, अशोक पुत्र कैलाशी निवासी भोगपुरा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। एक अन्य ढकेल संचालक मनोज पुत्र रूप सिंह भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।
पिता के साथ ढकेल पर खड़ा था किशोर
ऐसा बताया गया है कि जिस समय हादसा हुआ उस समय 11 वर्षीय विवेक अपने पिता नवल किशोर के साथ चाट की ढकेल पर खड़ा था। नवल किशोर जनता इंटर कॉलेज के सामने चाट की ढकेल लगाते हैं। हादसे में नवल किशोर भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आनन-फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तो वहीं जीप चालक जीप छोड़कर मौके से फरार है।
‘इंस्पेक्टर फतेहाबाद त्रिलोकी सिंह के मुताबिक जीप को कब्जे में लिया गया है, घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।’