आगरा : बच्चों की छुट्टियां बिताने आए साडू ने मंदिर में लगाई फांसी, मौत

- घटनास्थल पर पुलिस को मिला डायरी में लिखा सुसाइड नोट, जुटी ग्रामीणों की भीड़
एत्मादपुर (आगरा)। एत्मादपुर के गांव संवाई में साडू के यहां बच्चों की छुट्टियां बिताने आए 40 वर्षीय युवक ने गांव के माता पथवारी के मंदिर में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटनास्थल पर डायरी पर लिखा सुसाइड नोट मिला है। जिसमें आत्महत्या की वजह पत्नी से झगड़ा माना जा रहा है।

फिरोजाबाद निवासी 40 वर्षीय शैलेश की मंदिर में आत्महत्या की सूचना से गांव में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में गांव के ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मंदिर के अंदर घटनास्थल पर डायरी में लिखा सुसाइड नोट बरामद किया है। शैलेश की आत्महत्या से परिवारीजनों और रिश्तेदारों में चीखपुकार मच गई। मृतक शैलेश पर चार बेटियां और एक बेटा है। मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि युवक की आत्महत्या के स्थान पर डायरी में लिखा सुसाइड नोट बरामद किया है। आत्महत्या की वजह पत्नी से झगड़ा माना जा रहा है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।