आगरा में अवैध खनन पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
- जनता की गाढ़ी कमाई को लूट रहे हैं अवैध खनन माफिया
आगरा। अवैध खनन को लेकर प्रशाशन सख्त हो गया है। आगरा में पुलिस ने अवैध खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। अवैध खनन को लेकर आगरा पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी जिस पर सीपी आगरा के दिशा निर्देश पर टीम गठित करके आगरा पुलिस द्वारा थाना सदर क्षेत्र के कई जगह बालू के अवैध भंडारों पर कार्रवाई की गई है। थाना सदर क्षेत्र के रोहता के अलावा कई जगह बालू के अवैध भंडारों पर कार्रवाई की गई है। फिलहाल थाना सदर क्षेत्र के रोहता पर कार्रवाई की गई है। प्रशासन द्वारा कहा गया कि आगरा में अवैध खनन के कार्य करने वालों को किसी भी सूरत पर आगरा पुलिस द्वारा नहीं बख्शा जाएगा। जो कि जनता की गाढ़ी कमाई को लूट रहे हैं। आगरा पुलिस द्वारा समय-समय पर अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई पहले भी की जा चुकी है। पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह के निर्देशन में खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अवैध खनन पर रोक व खनन माफियाओं पर कुर्की समेत अन्य सख्त कार्रवाई शामिल है। इसी क्रम में आगरा पुलिस ने राजस्थान जाकर सख्त कार्रवाई की है।