आगरा में दिशा स्पोर्ट्स अकैडमी में ट्रॉफी सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित

आगरा में दिशा स्पोर्ट्स अकैडमी में ट्रॉफी सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित
आगरा। दिशा स्पोर्ट्स अकैडमी पुष्पांजलि सिटी यमुना विहार कमला नगर मैं समर कैंप और बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लेने वाले ऊर्जावान खिलाड़ियों का जिला बैडमिंटन संघ के सेक्रेटरी राहुल पालीवाल, कोषाध्यक्ष आसिफ भाई, उपाध्यक्ष योगी चंद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन डॉक्टर केसी शास्त्री, उपेंद्र जोशी आदि ने स्पोर्ट्स में भाग लेने वाले समस्त खिलाड़ियों को ट्रॉफी सर्टिफिकेट और टी-शर्ट देकर सम्मानित किया।

योगी चंद्रा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ केसी शास्त्री ने बताया कि दिशा स्पोर्ट्स अकैडमी बैडमिंटन टेबल टेनिस चंद्र ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के द्वारा चलाई जा रही है। जिसके समूचे आगरा में प्राइमरी व जूनियर और इंटरमीडिएट प्रोफेशनल कोर्सों से संबंधित कई कॉलेज संचालित हैं। कॉलेज प्रबंधन द्वारा सभी प्रकार के स्पोर्ट्स के बारे में जानकारी सीख दी जाती रही है। स्पोर्ट्स खेलों के बारे में जागरूक करने के लिए यह संस्था आगे भी कदम उठाती रही है।