एत्मादपुर : अंबेडकर पार्क पर बना दिया ओपन ‘बार’ यहां से निकलते हैं ‘सरकार’ – कलम के योद्धा

एत्मादपुर : अंबेडकर पार्क पर बना दिया ओपन ‘बार’ यहां से निकलते हैं ‘सरकार’

0
  • योगी सरकार के आदेश हवा हवाई
  • शाम ढलते ही हाइवे पर चलता है मयखाना

एत्मादपुर (आगरा)। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि धर्म स्थलों या या फिर स्कूल कॉलेजों के पास स्थित शराब की दुकाने सौ मीटर की परधी से बाहर किया जाए। लेकिन एत्मादपुर में योगी सरकार का आदेश मान्य नहीं है। उनके आदेश हवा हवाई किए जा रहे हैं।

एत्मादपुर तहसील चौराहे स्थित हाईवे पर अंग्रेजी और बियर शॉप की दुकानों के बराबर से दो दुकानों में अवैध कैंटीन बार खुले हुए हैं। जिनमें मांस से लेकर मदिरा भी उपलब्ध है। ठीक इसी के बराबर धार्मिक स्थल अंबेडकर पार्क स्थित बड़े और मुर्गे की मीट का ओपन होटल बार है। शाम ढलते ही अंबेडकर पार्क पर शराबियों का कब्जा रहता है। जहां से प्रतिदिन सरकार के प्रमुख प्रजातंत्र कहे जाने वाली पुलिस गस्त के रूप में गुजरती है। पुलिस आते ही मदिरापान करने वाले लोग पास ही में बने सामुदायिक सुलभ शौचालय में छुप जाते हैं। पुलिस के जाते ही फिर वही हाल दिखाई पड़ता है। यही ठीक हाल अंबेडकर पार्क के सामने पूर्व गांधी पार्क पुराना बस स्टेण्ड पर बनी टीन छप्पर वाली दुकानों में सड़क किनारे से शराबियों का जमावड़ा दिखाई पड़ता है।यकीनन यह अफसर या कहे जिम्मेदारों को दिखाई नहीं पड़ता। इस स्थान से कुछ कदम दूरी पर तहसील मुख्यालय भी है।वही, हाईवे स्थित नगर पालिका परिषद कार्यालय के बराबर से देशी शराब की दुकान है। उस मार्ग से गुजरकर मोहल्ला सतोली और बीचपुरवियान की महिलाएं हर रोज शाम को नगर पालिका स्थित मंदिर में पूजा अर्चना और भजन गीत के लिए आती हैं।

इधर, महिलाएं गीत के साथ ढोलक पर ताब देती हैं उधर, शराबियों का उड़दंग शोर मचाने लगता है। देशी शराब की दुकान की ठीक बराबर से अय्याशी के नाम से जाने जाते होटल स्टार और डायमंड है। जो अय्याशी के केंद्र बिंदु हैं। इन होटलों पर कार्रवाई नाममात्र के लिए की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे