एत्मादपुर के गांव नगला नथोली (रहनकला) में बीती रात विद्युत विभाग ने की कार्रवाई
नगला नथोली में कटिया डालकर चलाया जा रहा था फ्लोर मिल
- विद्युत चोरी में प्रयुक्त भार 9 किलो वाट पकड़ा
- गोपनीय सूचना के आधार पर विभाग ने की कार्रवाई
एत्मादपुर (आगरा)। क्षेत्र के गांव नगला नथोली (रहनकला) में बीती रात दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई में कटिया डालकर चलाया रहा फ्लोर मिल पकड़ा है। चेकिंग रिपोर्ट के आधार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।
एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गांव नथोली (रहनकला) में शुक्रवार की रात 10:30 बजे विद्युत विभाग के अधिकारियों ने गोपनीय सूचना के आधार पर कटिया डालकर चल रहा फ्लोर मिल जोकि 9 किलो वाट भार प्रयुक्त चोरी में पकड़ा गया है। विद्युत विभाग ने संबंधित क्षेत्रीय अधिकारियों पुलिस बल के साथ मौके पर अवैध रूप से डायरेक्ट कटिया डालकर फ्लोर मिल चलाया जा रहा था। विद्युत विभाग और आगरा प्रवर्तन दल ने तत्काल फ्लोर मिल पर छापा मारा। चोरी में प्रयुक्त भार 9 किलोवाट से अधिक पाया गया।
उपखंड अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि गांव नगला नथोली (रहनकला) में गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर विभाग और शॉर्ट नोटिस पर प्रवर्तन दल के सहयोग से बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि नगला नथोली निवासी अजय पुत्र नरोत्तम सिंह अवैध कटिया डालकर फ्लोर मिल चलाता पाया गया है। चेकिंग रिपोर्ट भरकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
कार्रवाई में जेई कुबेरपुर केतकर सिंह, जेई राजेश सिंह, जेई रेड्स इं. रामकुमार, उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह व महेश कुमार, मुख्य आरक्षी निलेश कुमार आदि उपस्थित रहे।