एत्मादपुर टाउन में 4.11 करोड़ से सुधरेगी विद्युत व्यवस्था
- केंद्र व राज्य सरकार ने स्वीकृत की धनराशि
- क्षेत्रीय विधायक ने शिलान्यास कर शुरू कराया कार्य
एत्मादपुर (आगरा)। केंद्र व राज्य सरकार की आरडीएसएस योजना अंतर्गत कस्बा में जर्जर विद्युत केबिलें व पोल तथा विद्युत व्यवस्था सुधारने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री व सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल व क्षेत्रीय विधायक डॉ धर्मपाल सिंह की पहल पर केंद्र व राज्य सरकार ने 4.11 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की है।
बृहस्पतिवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने एत्मादपुर कस्बा (टाउन) में आरडीएसएस योजना अंतर्गत किए जा रहे नवीनीकरण का शिलान्यास कर कार्य शुरू करा दिया है। क्षेत्रीय विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने बताया कि विगत कई वर्षों से एत्मादपुर कस्बे की गलियों में लटकतीं जर्जर विद्युत केबिलें और गिरासू पोल परेशानी का सबब बने हुए थे। विद्युत व्यवस्था चरमराई से आम जनमानस को परेशान होना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल व खुद के प्रयासों से केंद्र और राज्य सरकार ने लागत की धनराशि को मंजूरी देकर आम जनमानस को सहूलियत प्रदान की है।
बनेगें चार नए बिजलीघर
क्षेत्रीय विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने कहा कि दूसरी शिफ्ट में एत्मादपुर विधानसभा में छलेसर, खंदौली, सल्लगढ़ी और नादऊ में चार नए बिजली घर बनने जा रहे हैं। जिनका एत्मादपुर बिजली घर से घर से कोई संबंध नहीं रहेगा।