एत्मादपुर तालाब में मिला मासूम का शव, हत्या की आशंका
फॉरेंसिक विभाग की टीम में लिए नमूने, जांच में जुटी पुलिस
- एत्मादपुर के गांव संवाई की घटना
- परिवारी जनों में मचा कोहराम
एत्मादपुर (आगरा)। एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गांव संवाई में मंगलवार की सुबह तकरीबन 11:00 बजे डेढ़ वर्षीय मासूम तालाब में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मासूम की निर्मम हत्या से परिवारी जनों में कोहराम मच गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस व फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।
एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गांव संवाई में उस समय सनसनी फैल गई, जब डेढ़ वर्षीय मासूम कान्हा पुत्र रतेंद्र का शव पड़ोस के ही तालाब मैं हत्या कर शव फेंके जाने की घटना से सनसनी फैल गई। मासूम का शव तालाब में उतराता दिखाई दिया। शव को देख स्थानीय ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना पर एत्मादपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय विक्रम सिंह मय पुलिस फोर्स के घटनास्थल पर पहुंच गए। फॉरेंसिक विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर नमूने लिए। डेढ़ वर्षीय मासूम कान्हा पुत्र रतेंद्र सिंह की दर्दनाक मौत से परिवारी जनों में कोहराम मचा हुआ है। मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत से गांव में सनसनी फैली हुई है।
एत्मादपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि मासूम बच्चे के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।