एत्मादपुर पुलिस टीम ने गांव छिरवाई में लगाई चौपाल – कलम के योद्धा

एत्मादपुर पुलिस टीम ने गांव छिरवाई में लगाई चौपाल

0
एत्मादपुर के गांव छिरवाई में महिलाओं को जागरूक करती टीम।

 

  • महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
  • नारी सशक्तीकरण का बांटा गया पंपलेट

एत्मादपुर (आगरा)। मिशन शक्ति अभियान के तहत वीट इंचार्ज देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में ग्राम पंचायत सुरेरा के मजरा छिरवाई में ग्राम प्रधान लॉन्गश्री देवी के प्रतिनिधि (बेटे) मुकेश बघेल के साथ प्राथमिक विद्यालय में चौपाल के माध्यम से महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा एवं अपराध के प्रति जागरूक किया गया।

 

किसी भी विकट स्थिति में धैर्य न खोने के लिए प्रेरित किया गया तो छोटी-छोटी घटनाओं को अनदेखी करने के बजाय इसकी जानकारी परिवार के लोगों को देने अथवा जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद लेने हेतु आह्वान किया गया। महिलाओं एवं बालिकाओं को हेल्पलाइन से संबंधित जरूरी जानकारी देने के साथ इससे संबंधित नंबर भी दिए गए।

अपराध पर प्रभावी अंकुश के लिए जागरूकता जरूरी

एसआई देवेंद्र सिंह ने कहा कि सुरक्षा के प्रति सभी महिलाओं की जागरूकता जरूरी है। इसी से अपराधों पर प्रभावी अंकुश लग सकेगा। महिलाएं अपने आपको किसी भी स्थिति में कमजोर न समझें। घर के बाहर अथवा परिवार के अंदर किसी प्रकार की उत्पीड़न से संबंधित घटनाएं सहन न करें। महिलाओं की सुरक्षा के लिए तमाम प्रकार के कानून बने हैं, सभी इसके प्रति जागरूक हों और समय आने पर इसकी मदद दें।

बांटा गया पंपलेट

चौपाल में पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति से संबंधित जहां पम्पलेट बांटा गया, वहीं हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 181, 108, 1076 व 1098 के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। विकट स्थिति में हेल्पलाइन नंबर के जरिये पुलिस से मदद लेने हेतु आह्वान किया गया।

वीट एसआई देवेंद्र सिंह विष्णू कुमार महिला कॉन्स्टेबल रिया यादव, पिंकी, प्रधान प्रतिनिधि मुकेश बघेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं बालिकाएं मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे