एत्मादपुर: भगवान श्री राम की बारात में बाधक नहीं बनेगी सड़क, विधायक ने कर दिया ऐसा काम, नहीं होगी आगुंतकों को परेशानी।

- 14 अक्टूबर को निकलेगी भगवान श्री राम की बारात
- दो दिन में गड्ढा मुक्त हो जाएगी मैन बाजार की सड़क
आगरा, भारत। एत्मादपुर कस्बे में दो दिन बाद यानी 14 अक्टूबर निकलने वाली मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की बारात से पहले जर्जर सड़क मार्ग दुरुस्त करने के लिए एत्मादपुर विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया और दो दिन में सड़क को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
बतादें कि एत्मादपुर कस्बे में 14 अक्टूबर को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की बारात दर्जनों सुशोभित झांकियों के निकल जाएगी। जिसमें गांव देहात से हजारों की संख्या में राम भक्त और उनके अनुयाई इस बारात में शामिल होंगे। जिन जर्जर सड़क मार्गो से होकर बारात गुजरेगी उन मार्गो को दुरुस्त करने के लिए विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देशित किया है।
विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने बताया कि 14 तारीख को भगवान श्री राम की बारात निकलने से पूर्व में बाजार की गड्ढा युक्त सडके पूरी तरह दुरुस्त हो जाएगी। जिसके लिए रोड मैप तैयार कर लिया गया है। वैसे भी सरकार का साफ निर्देश है कि किसी भी क्षेत्र में गड्ढा युक्त सड़क सरकार की बदहाली का कारण स्पष्ट करती है। जिससे तमाम घटना और दुर्घटनाएं होना लाजमी है।
उन्होंने बताया कि एत्मादपुर से नगला गंगाराम जाने वाला मार्ग अत्यंत बदहाल हो चुका था। जिसको लेकर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देशित करने के बाद 200 मीटर की सीसी सड़क का निर्माण किया कार्य कराया गया है। जिससे गांव की जनता को सहूलियत मिल सकेगी। इस दौरान विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह का नगर के लोगों ने स्वागत किया।
इस अवसर पर माधव सिंह, विनय उपाध्याय, गौरव वशिष्ठ, किशोर जैन एड, मनोज बघेल, मदनमोहन त्यागी, रजत सोनी, श्रेयांश जैन, श्याम सोलंकी, मनवीर सिंह, सोमेंद्र राजपूत, शैलू बघेल, धर्मेंद्र बघेल, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट —- राम किशोर बघेल, आगरा