एत्मादपुर में इंजीनियर से लूट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
ऑटो गैंग ने बीते बुधवार को इंजीनियर से की थी वारदात, ऑटो समेत नकदी बरामद
- टेढ़ी बगिया क्षेत्र के रहने वाले हैं तीनों बदमाश
- पुलिस ने न्यायिक हिरासत के बाद भेजा जेल
एत्मादपुर (आगरा)। बीते बुधवार को रामबाग से ऑटो में सवार होकर टूंडला रेलवे स्टेशन जा रहे लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता (जेई) से मारपीट कर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य फरार दो बदमाश की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि थाना ट्रांस यमुना इस्लाम नगर टेढ़ी बगिया निवासी (23 वर्षीय) सोहेब पुत्र इस्माइल अली व (22 वर्षीय) अरबाज पुत्र इदरीश, मस्जिद के पीछे इस्लाम नगर टेढ़ी बगिया निवासी सोनू खान पुत्र खचेरा व इनके अन्य साथियों ने बुधवार की शाम रामबाग से ऑटो में सवार होकर टूंडला रेलवे स्टेशन लोक निर्माण विभाग सोनभद्र के अवर अभियंता रोहित सक्सेना से छलेसर स्थित झरना नाले के पास मारपीट कर 15 हजार रूपये की नगदी और मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था। शनिवार को छलेसर चौकी पुलिस व थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से एक ऑटो यूपी 86 एटी 0370 और 23,300 रूपये की नकदी बरामद की है।
थाना प्रभारी निरीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि ऑटो गैंग के तीन बदमाशों को न्यायिक हिरासत के बाद जेल भेज दिया है। घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया गया है। घटना में अन्य फरार दो बदमाश की तलाश की जा रही है।