एत्मादपुर में झमाझम बारिश से गली-मौहल्ले बने ताल तलैया
- तैयार किया जाएगा नालों मास्टर प्लान
- जल्द कराई जाएगी तालाबों की सफाई: पालिकाध्यक्ष
एत्मादपुर (आगरा)। झमाझम बारिश के चलते नगर के गली मोहल्ले ताल तलैया में तब्दील हो गए, लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मंगलवार की दोपहर हुई तेज वर्षा के कारण नगर के सब्जी मंडी चौराहा, मुख्य बाजार, बरहन रोड, अम्बेडकर पार्क, मोहल्ला सत्ता, नई बस्ती सहित अन्य कई स्थानों पर जल भराव होने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हुई। वर्षा के एक घन्टे बाद हुई निकासी के बाद आवागमन सामान्य हुआ। वहीं मोहल्ला सत्ता माता अहिल्यावाई पार्क के पास तालाब की सफाई नहीं होने से तालाब ओवरफ्लो हो गया। जिससे गलियां तालाब में तब्दील हो गई हैं। वर्षा के 3 घन्टे बाद भी पानी की निकासी नहीं हुई। लोग घरों में ही कैद होकर रह गए। आसपास के लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हो गई।
पालिकाध्यक्ष डॉ सुरेश कुशवाह ने बताया कि हाइवे किनारे कस्बे के पानी निकासी को बने नालों का ढलान विपरीत दिशा में होने के कारण नगर के पानी की निकासी धीमी गति से होती है। जिसके चलते जल भराव की समस्या उतपन्न होती है। नालों के उचित ढलान के लिए मास्टर प्लान तैयार कराकर शासन से मंजूरी के बाद कार्य कराया जाएगा। जिससे नगर में जल भराव की समस्या नहीं हो। वहीं तालाब की सफाई जल्द ही कराई जाएगी।
रिपोर्ट —– राम किशोर बघेल