एत्मादपुर में टप्पेबाजी की शिकार हुईं सास और बहू
- दो जोड़ी कुंडल और पांच हजार की नगदी लेकर टप्पेबाज फरार
- जाँच पड़ताल में जुटी पुलिस, सब्जी मंडी के पास की घटना
एत्मादपुर (आगरा)। एत्मादपुर कस्बे से बाजार कर लौट रही सास और बहू टप्पेबाजों का शिकार बन गई। चलती राह दो टप्पेबाजों ने रोक लिया। उनसे बहला-फुसलाकर सोने के कुंडल उतरवा लिए और पर्स में रखे पांच हजार रूपये की नगदी लेकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंच गई।
एत्मादपुर क्षेत्र के गांव नगला केहरी निवासी 50 वर्षीय सास बतासो देवी पत्नी द्वारिका प्रसाद और उनकी बहू अनीता पत्नी विजय कस्बे से बाजार कर गांव वापस लौट रही थीं। तभी एत्मादपुर सब्जी मंडी चौराहे के पास अज्ञात दो लोगों ने रोक लिया और बहली पुसली बातें करने लगे। आरोप है कि टप्पे बाजो ने दोनों महिलाओं से कानों के कुंडल उतरवाए और पर्स में रखी पांच हजार रूपये की नगदी लेकर फरार हो गए। इस दौरान पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। दोनों महिलाओं के साथ हुई घटना से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर कार्रवाई जुटी रही।
कस्बा चौकी प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया कि महिलाओं से टप्पे बाजी करने वालों की सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से तलाश की जा रही है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।