एत्मादपुर में नगरपालिका बोर्ड की पहली बैठक में 15 प्रस्तावों को मंजूरी

- नये व पुराने कार्यों पर किया विचार विमर्श
सब्जी मंडी का ठेका और दुकानों की नीलामी का उठा मुद्दा
एत्मादपुर (आगरा)। नगर निकाय चुनाव के परिणामों के बाद मंगलवार को कार्यालय नगर पालिका परिषद में पालिकाध्यक्ष सुरेश कुशवाह की अध्यक्षता में पालिका बोर्ड के 25 सभासदों की बैठक आयोजित की गई। बोर्ड की बैठक में कुछ नये व पुराने सभासदों के परिचय के बाद विकास कार्य के मुद्दों पर गहनता से चर्चा की गई।

सर्वसम्मति से पालिकाध्यक्ष डॉ सुरेश कुशवाहा और अधिशासी अधिकारी रवि कुमार यादव के समक्ष 15 नये व पुराने विकास कार्यों के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। नवनिर्वाचित वार्ड नंबर 4 के सभासद राजकपूर मौर्य, 25 के माधवेंद्र नाथ सिंह, 20 से सोमेंद्र राजपूत,12 से शारदा देवी बघेल, 16 से अमित राठौर, 17 से श्रेयांश जैन, 15 से धर्मेंद्र बघेल, 22 से ज्ञान देवी बघेल, 23 से राजदीपक गुप्ता इत्यादि सभासदों ने एत्मादपुर के रामलीला ग्राउंड स्थित संचालित सब्जी मंडी और लगने वाला शनिवार बाजार का ठेका उठाए जाने का मुद्दा जोर-शोर से पालिका बोर्ड की बैठक में उठाया। जिससे नगर पालिका की आय बढ़ाई जा सके। वहीं, रामलीला ग्राउंड स्थित नगरपालिका मार्केट की बची हुईं छः दुकानों की नीलामी कराए जाने की बात कही। मौहल्ला सत्ता बघेलान स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण तथा नगर पालिका के 25 वार्डों में नाली खरंजा व पाइप लाइन टूट-फूट की मरम्मत, विधुत (प्रकाश) व्यवस्था, तहसील के बाहर पेयजल व्यवस्था हेतु आरओ वाटर कूलर मांग की गई।
बैठक में पालिकाध्यक्ष डॉ सुरेश कुशवाह, ईओ रवि कुमार यादव, माधवेंद्र नाथ सिंह, मुफीज खां, सोमेंद्र राजपूत, रवि बघेल, ज्ञान देवी, शारदा देवी, श्रेयांश जैन, अमित राठौर, रजत सोनी, धर्मेंद्र बघेल, लिपिक मो. शमीम, विशाल कुलश्रेष्ठ, सुभाष बघेल, कमल सिंह, गोविन्द राम इत्यादि लोग उपस्थिति रहे।
पालिका में लिपिक बदलाव के लिए खिची लखीर
एत्मादपुर। नगर पालिका परिषद एत्मादपुर में बोर्ड की बैठक के दौरान लिपिक (बाबूओं) के बदलाव के लिए सभासदों में लकीरें खींची हुई हैं। नगरपालिका में लिपिक की मैन सीट पर बैठने के लिए दो लिपिक मैंदान में हैं।अधिकांश सभासद लिपिक विशाल कुमार कुलश्रेष्ठ को पालिका की सर्वेसर्वा कही जाने वाली अकाउंटेड सीट पर काबिज करने के लिए एक मत हैं। दूसरी ओर लिपिक मो. शमीम के लिए कुछ सभासद पर्दे के पीछे से बार कर रहे हैं। अन्य सभासदों का कहना है कि नगर पालिका में उक्त दोनों बाबुओं को दरकिनार कर आयोग से नवीन लिपिक (बाबू) की तैनाती करने की मांग की गई।