एत्मादपुर में पुलिस बदमाशों की भिड़ंत दो और दबोचे  – कलम के योद्धा

एत्मादपुर में पुलिस बदमाशों की भिड़ंत दो और दबोचे 

0

बीती 4 जुलाई को ऑटो गैंग ने लूट था इंजिनियर, पुलिस ने तीन बदमाश भेजा जेल, दो से हुई मुठभेड़

  • बीती रात चौगान के खंडहर में पुलिस बदमाशों की भिड़ंत
  • आरिफ बदमाश के पैर में लगी गोली लगने से घायल
  • तमंचा, मोटरसाइकिल 3 हजार रूपये की नगदी बरामद

एत्मादपुर (आगरा)। एत्मादपुर के गांव चौगान में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान फरार दो बदमाश गिरफ्तार किए गए। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जिसे इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। घटना से पूर्व इसी गैंग के तीन सदस्यों के पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है।

ज्ञातव्य हो कि बीती 4 जुलाई को ऑटो गैंग के बदमाशों ने यूपी के सोनभद्र में तैनात लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता इं. रोहित सक्सेना के साथ लूट की वारदात की थी। पुलिस ने ऑटो गैंग के 3 सदस्यों सोहेब, सोनू खान और अरबाज को मुठभेड़ की घटना से एक दिन पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उसके बाद पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि छलेसर के गांव चौगान के बीहड़ इलाके में दो बदमाश हथियारों से लैस होकर वारदात की फिराक में घूम रहे हैं। तभी एसओजी और क्राइम ब्रांच और संयुक्त थाना पुलिस ने टीम गठित कर रात्रि में ही अन्य दो बदमाशों को घेर लिया।

पुलिस को देख बदमाशों ने जवाबी फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस की गोली लगने से थाना खंदौली निवासी बदमाश आरिफ पुत्र मुनीर खान के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरा साथी वाहिद पुत्र शमशाद निवासी टूंडला को मौके पर ही पुलिस ने दबोच लिया। घायल बदमाश आरिफ को उपचार हेतु एसएन इमरजेंसी भेजा गया। पुलिस ने दोनों बदमाशों के कब्जे से 315 बोर का तमंचा, दो खोखा, दो जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, तीन हजार रूपये की नगदी और मोबाइल फोन बरामद किया है। पकड़े गए बदमाशों ने लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता से लूट की वारदात को कबूल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे