एत्मादपुर में बाइक सवार का हाई वोल्टेज ड्रामा, गिरफ्तार

- बिना हेलमेट तीन सवार दौड़ा रहे थे बाइक
- हाई वोल्टेज ड्रामा देख घटनास्थल पर जुटी भीड़
एत्मादपुर (आगरा)। बुधवार की शाम एत्मादपुर के बरहन तिराहे पर बाइक के चालान को लेकर चालक ने हाई वोल्टेज ड्रामा खड़ा कर दिया। यह देख स्थल पर भारी भीड़ जुट गई। लोग वीडियो बनाने लगे। ड्रामा देख अतिरिक्त पुलिस पहुंच गई और चालक को गिरफ्तार कर थाने ले गई।

थाना बरहन क्षेत्र के गांव थलू गढ़ी निवासी अनिल कुमार पुत्र बच्चू सिंह स्प्लेंडर बाइक पर तीन सवारों को लेकर एत्मादपुर के बरहन तिराहे से गुजर रहा था। तभी मुस्तैद पुलिस ने तीनों को रोक लिया। चालान करने की धमकी दी। युवक भी पुलिस पर गर्म हो गए। आरोप है पुलिस ने गाली गलौज की है। युवक चालान भी भरने को तैयार था। बीट इंचार्ज के मुताबिक गाड़ी के पेपर्स उपलब्ध न होने पर उसे सीज कर दिया गया। इतने पर युवक ने चौराहे पर बवंडर कर दिया। भारी भीड़ जुट गई। लोग मोबाइल फोन से वीडियो बनाने लगे। चौराहे पर मौजूद पुलिस युवक को थाने ले जाने की खूब मशक्कत करती रही। लेकिन ड्रामेबाज युवक गाड़ी पर बैठने को तैयार नहीं हुआ।
चौराहे पर बवंडर बढ़ता देख बीट इंचार्ज ने अतिरिक्त पुलिस बुलाई। पुलिस ने ड्रामेबाज युवक को जबरन बाइक पर बिठाकर थाने ले गई। कस्बा इंचार्ज तेजवीर सिंह ने बताया कि गाड़ी के कागज उपलब्ध न होने पर उसे सीज कर दिया गया है। ड्रामेबाज युवक पर 151 की कार्रवाई की गई है।