एत्मादपुर में मुकदमे के वादी को धमकाया, साथियों संग की मारपीट   – कलम के योद्धा

एत्मादपुर में मुकदमे के वादी को धमकाया, साथियों संग की मारपीट  

0
  • वारंटी आरोपी पीड़ित पर बना रहा था सुलहनामा का दबाव
  • दरगाह पर इबादत करने जा रहा था पीड़ित

एत्मादपुर (आगरा)। मोहल्ला शेखान में पूर्व में हुए मुकद्दमे में 307 के आरोपित वारंटी पड़ोस के ही रहने वाले वादी को सुलहनामा के लिए जबरन दवाब बनाने की कोशिश करने वाले आरोपित ने दरगाह पर इबादत करने जा रहे बादी को रास्ते में घेर लिया और उसके साथ लाठी-डंडे और लात घूंसो से मारपीट की। उसके बाद आरोपित तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों की तलाश में जुट गई है।

एत्मादपुर के मोहल्ला शेखान निवासी जमील कुरैशी पुत्र जल्लो कुरैशी के साथ हुई मारपीट में आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने बताया कि आरोपी काले कुरेशी पुत्र दुली कुरैशी पर 307 का मुकदमा चल रहा है। इसमें काले आदि अभियुक्त हैं। काले की जमानत न होने पर कोर्ट ने वारंट जारी कर दिए हैं। आरोपी काले कुरैशी और उसके घर वाले वादी के घर पहुंचकर जबरन सुलहनामा करने का दबाव बना रहे थे, बादी जमील पुत्र जल्लो ने सुलहनामा करने से साफ इनकार कर दिया।

आरोप है कि इसी बात को लेकर काले कुरैशी व उसके परिवार के सदस्य चिढ़ गए। सोमवार (10 जुलाई) को अपराह्न 3:00 बजे बादी बाबा मस्तान की दरगाह पर रोजाना की इबादत करने जा रहा था। काले कुरैशी पुत्र दुली कुरेशी, सोना पुत्र मुन्ना, इस्माइल पुत्र मुन्ना और मुन्ना पुत्र गप्पा इत्यादि ने घेर लिया और लाठी-डंडों से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। शोरगुल की आवाज सुन आसपास के स्थानीय निवासी और राहगीर एकत्रित हो गए। बाद में तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर आरोपित फरार हो गए।

पीड़ित जमील पुत्र जल्लो ने काले कुरैशी व उसके तीन अन्य साथियों के के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे