एत्मादपुर में राधा रानी के संकीर्तन में रातभर झूमे श्रद्धालु

- संवाई के पालीवाल मंदिर में मूर्ति स्थापना के बाद आयोजित हुआ कार्यक्रम
- केंद्रीय मंत्री प्रो. बघेल व विधायक धर्मपाल सिंह ने की शिरकत
एत्मादपुर (आगरा)। शनिवार को राधा अष्टमी की पूर्व संध्या पर राधा रानी के संकीर्तन में रातभर श्रद्धालु जन झूमते रहे। इस आयोजन से पूर्व मंदिर में राधा कृष्ण की मूर्तियों के प्राण प्रतिष्ठा के बाद उन्हें मंदिर दरबार में स्थापित किया गया। कार्यक्रम में गांवों के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

एत्मादपुर क्षेत्र के गांव संवाई में पालीवाल के प्राचीन मंदिर परिसर में राधा अष्टमी (जन्मोत्सव) के उपलक्ष्य में श्री राधा कृष्ण की मूर्तियों की विधि विधान से स्थापना की गई। पुष्प झालरों से सुशोभित रथ पर विराजमान राधा कृष्ण की प्रतिमाओं को गाँवों की समूची राहों पर भ्रमण कराया गया। महिला श्रद्धालुऐं रथ के पीछे मंगल गीत व बैंड बाजों की मधुर संगीत मयी सुरीली आवाज पर मंगलाचरण कर रहीं थीं।

तदपश्चात् पधारे आगरा के सांसद व केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो. एस पी सिंह बघेल ने मंदिर परिसर में स्थापित की गईं राधा कृष्ण की प्रतिमाओं की पूजा अर्चना की। उसके उन्होंने प्रतिमाओं के स्थापना पर सनातन धर्म के अनेकों ग्रंथों पर प्रकाश डाला। भजन कीर्तन की संध्या पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने राधा कृष्ण की प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर संकीर्तन का शुभारम्भ किया। दोनों ही अथितियों ने मूर्ति स्थापना के लिए पालीवाल परिवार के सदस्य सार्थक पालीवाल व उनकी टीम को बधाई दी।

इस अवसर पर श्री सिद्ध गुफा संवाई आश्रम के संस्थापक दासलाल महाराज, सुबोध शर्मा, ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा, बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान, गौरव पाठक, मुकेश बघेल प्रधान प्रतिनिधि, ऋषि सिकरवार, कृष्णवीर सिंह जादौन, लज्जाराम धनगर, योगेंद्र सिंह धाकरे, अमरदीप सिंह, गौरव पालीवाल, छोटा बघेल, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट —- राम किशोर बघेल