एत्मादपुर में व्यापारी का गला कटा मिला शव, सनसनी  – कलम के योद्धा

एत्मादपुर में व्यापारी का गला कटा मिला शव, सनसनी 

0
  • बीमारी से ग्रसित व्यापारी ने उठाया आत्मघाती कदम, जांच में जुटी पुलिस
  • किडनी और लीवर की बीमारी का जयपुर में चल रहा था इलाज

एत्मादपुर (आगरा)। आगरा के सीता राम कॉलोनी बलकेश्वर निवासी दाल चावल के व्यापारी का एत्मादपुर के बुढ़िया के ताल स्थित हाइवे पर सफेद कलर की क्रेटा कार में गला कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी पर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटनास्थल पर अपर पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी, डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार, एसीपी सौरव कुमार आदि।

सीताराम कॉलोनी बल्केश्वर निवासी परिजनों के मुताबिक 40 वर्षीय मृतक मन्नू अग्रवाल पुत्र भगवान दास अग्रवाल दाल चावल का व्यापार करते है। वह किडनी और लीवर की बीमारी से ग्रसित थे। उनका इलाज जयपुर में चल रहा था। उनका कहना है कि मनु तकरीबन मंगलवार की शाम 8:00 बजे सभी से मिलकर घर से अचानक गायब हो गया। परिवार के सभी लोग खोज ही रहे थे। इससे पहले एत्मादपुर के बुढ़िया के ताल स्थित सर्विस रोड़ किनारे उनका शव कार में लहुलुहान अवस्था में ड्राइवर सीट पर पड़ा है।

घटनास्थल पर जुटी स्थानीय और राहगीरों की भीड। मौजूद पुलिस फोर्स।

यह सुन परिजन एत्मादपुर की ओर दौड़ पड़े। हाईवे पर दर्दनाक खबर सुन स्थानीय और राहगीरों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना अपर पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी, डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार एसीपी सौरभ कुमार मय पुलिस बल के घटना स्थल पर पहुंच गए और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टिता का मामला अवसाद का है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मन्नू अग्रवाल फाइल फोटो।

अपर पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी ने बताया कि मृतक के परिजनों के वह लीवर और किडनी बीमारी से ग्रसित है। इसी अवसाद में आकर आत्मघाती कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मीडिया को जानकारी देते अपर पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे