एत्मादपुर में शराबियों ने दरोगा को घेरा, की अभद्रता
राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित विकास खंड कार्यालय के समीप का मामला, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई तस्वीर
- मौके पर तीन लोगों को लिया हिरासत में
- मुकदमा पंजीकृत कर की जा रही है कार्रवाई
एत्मादपुर (आगरा)। एत्मादपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित विकास खंड कार्यालय के समीप कार सवार दरोगा को शराबियों ने रास्ते में बाइक खड़ी कर रोक लिया और अभद्रता करने लगे। इस पूरे माजरे को देख स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। दरोगा ने मौके पर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। अन्य की तलाश की जा रही है।
दरोगा दीपक कुमार ने बताया कि एत्मादपुर बरहन तिराहे से सर्विस रोड होते हुए विकास खंड कार्यालय की तरफ जा रहे थे। तभी कार्यालय के बराबर से चार अन्य लोग शराब पी रहे थे। आरोप है कि पंचम विहार कॉलोनी नई बस्ती निवासी विष्णु, नगला सेवा फिरोजाबाद निवासी बनवारी लाल, बृज मोहन हाल निवासी नई बस्ती इत्यादि चारों शराबियों ने उनकी गाड़ी के आगे अपनी बाइक लगा दी। शराबियों ने गाली गलौज करते हुए उनके साथ अभद्रता की। दरोगा दीपक कुमार ने मौके पर ही तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तीनों शराबियों को थाने ले आई।
थाना प्रभारी निरीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।