एत्मादपुर में शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में अता हुई बकरीद की नमाज – कलम के योद्धा

एत्मादपुर में शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में अता हुई बकरीद की नमाज

0
  • मुस्लिम बस्तियों में कुर्बानियों का दौर शुरू
  • सभी को गले मिलकर दी बकरीद की मुबारकबाद

एत्मादपुर (आगरा)। एत्मादपुर कस्बे में शांति और सौहार्द पूर्ण माहौल में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने बुढ़िया के ताल स्थित ईदगाह पहुंचकर नमाज अता की। उसके बाद सभी को ईद की मुबारकबाद दी।

बकरीद को लेकर नगर पालिका प्रशासन भी चौकन्ना नजर आया। जगह-जगह मुस्लिम बस्तियों में सफाई कार्य कर वहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया। वही पालिकाध्यक्ष डॉ सुरेश कुशवाह ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी। ईदगाह से लौटते समय तकिया चौराहा स्थित मंच लगाकर सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष हाजी फरीद खां के नेतृत्व में ईद मिलन समारोह रखा गया। जिसमें सैकड़ों कस्बे के हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपसी भाई चारे के साथ गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

इस दौरान बसपा जिलाध्यक्ष सुमित सेन, केशव दत्त निमेष, सभासद मुफीज खां, आमिर अहमद, रोबेस फारूकी, रफत अहमद, जीशान खां, शरीफ खां, शोकिन खां, विकार अहमद, मुकीम फरीदी, अकील फरीदी, अहमद खां, डाक्टर शाहिद, रहीश सलमानी, सभासद राज दीपक गुप्ता, सचिन बघेल, कमल सिंह बघेल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल तैनात

एत्मादपुर। बकरीद को लेकर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल तैनात कर अमन चैन कायम रखा। बुढ़िया के ताल स्थित ईदगाह पर प्रातः 7 बजे थाना प्रभारी निरीक्षक विजय विक्रम के नेतृत्व में पुलिस के जवान मुस्तैद दिखे। वहीं, कस्बे के स्टेट बैंक की के सामने मस्जिद, तकिया चौराहा, जामा मस्जिद थाने के पास, मौहल्ला शेखान स्थित अन्य स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे