एत्मादपुर में हत्या करने का प्रयास विफल, एक दबोचा – कलम के योद्धा

एत्मादपुर में हत्या करने का प्रयास विफल, एक दबोचा

0
  • फिरोजाबाद से पीछा कर रहे थे बाइक सवार बदमाश 
  • हाईवे पर नगर पालिका के पास दिया घटना को अंजाम
  •  पुलिस ने दो बदमाशों पर नामजद लिखा मुकदमा

एत्मादपुर (आगरा)। फिरोजाबाद से पीछा करते आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों की एत्मादपुर में वारदात करने की कोशिश विफल हो गई। स्थानीय भीड़ की सूझबूझ से एक बदमाश को बरहन तिराहे पर दबोच लिया गया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने भीड़ से बदमाश को कब्जे में लेकर थाने ले गई।

50 वर्षीय अवधेश कुमार पुत्र रामजीलाल दुबे फिरोजाबाद की कांच फैक्ट्री से काम कर घर गणेश नगर एत्मादपुर लौट रहे थे। आरोप है कि तभी फैक्ट्री से पीछा करते आ रहे दो बाइक सवार बदमाशों ने एत्मादपुर नगर पालिका के अवधेश को घेर लिया हत्या करने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया। गनीमत रही की फायर कारणवश मिस हो गया। बदमाशों से पीछा छुड़ाकर अवधेश हाईवे से बरहन तिराहे की ओर निकल गए। पीछा करते बदमाश अवधेश को जान से मारने की नियत से मारपीट करने लगे। तभी मौका पाकर भीड़ ने एक बदमाश को तमंचा सहित मौके पर ही दबोच लिया। जब जबकि दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा।

फिरोजाबाद के थाना मटसेना के गांव रसीदपुर कनेटा निवासी अवधेश कुमार ने बताया कि 10 साल पूर्व मारपीट की घटना पड़ोस के ही मनीष पुत्र जगदीश की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसका आरोप उनके ऊपर लग गया था। वह धारा 304 के तहत जेल भी जा चुके हैं। अवधेश कुमार विगत दो वर्षों से एत्मादपुर के गणेश नगर मोहल्ले में रह रहे हैं। वह फिरोजाबाद की जगदंबा कांच गिलास फैक्ट्री में काम करने जाते हैं। तभी उक्त थाना सिरसागंज के गांव असवाई अतुल कुमार पुत्र नेत्रपाल व असवाई थाना कनेटा निवासी उमंग पुत्र पिक्कू नामक बदमाशों ने अवधेश का फिरोजाबाद से पीछा करते हुए जान से मारने की नियत अवधेश पर तमंचे से फायर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अतुल नामक बदमाश को हिरासत में लेकर थाने ले आई।

थाना प्रभारी निरीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि उक्त बदमाश को एक तमंचा मय पांच कारतूस के दबोच लिया गया है। फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। पीड़ित अवधेश की तहरीर के आधार पर हत्या के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे