एत्मादपुर : रात के अंधेरे में मिट्टी खनन का खेल, पुलिस प्रशासन के बेखबर
- गांव देहात में ट्रैक्टर ट्रॉली डाली जा रही है मिट्टी
- सोशल मीडिया पर अवैध खनन का वीडियो वायरल
- डीसीपी पश्चिमी जोन ने दिए एसएचओ को कार्रवाई के निर्देश
एत्मादपुर (आगरा)। एत्मादपुर क्षेत्र के गांव छिरवाई में विगत कई दिनों से रात के अंधेरे में खनन की ट्रैक्टर ट्रॉली खूब फर्राटे भर रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस प्रशासन की बेखबरी से माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।
सूबे की योगी सरकार ने अवैध खनन पर भले ही रोक लगा दी है। लेकिन सरकार के प्रजातंत्र कहे जाने वाले पुलिस प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में नतमस्तक नजर आ रहे हैं। तहसील मुख्यालय से चंद दूरी पर सुरेरा पंचायत के मजरा छिरवाई खनन माफियाओं द्वारा कई विगत दिनों से माता पथवारी के पीछे जेसीबी और ट्रैक्टर टोलियां से अवैध खनन किया जा रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
खनन माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली और गांव देहात एत्मादपुर नगर पालिका सीमा अंतर्गत में दो से लेकर ढाई हजार प्रति ट्रॉली मिट्टी डाल रहे हैं। डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक विजय विक्रम सिंह को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।