एत्मादपुर: सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत दो मासूमों की दर्दनाक मौत
- ससुराल से पत्नी बच्चों को बाइक से लेकर लौट रहा था इकबाल
- घटना से परिवारीजनों में मचा कोहराम
एत्मादपुर (आगरा)। अलीगढ़ से बच्चों को लेकर आ रहा बाइक सवार युवक हाथरस में दुर्घटना का शिकार हो गया। घटना में पति-पत्नी समेत दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से परिवारी जनों में कोहराम मच गया। आनन फानन में परिवरीजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।
एत्मादपुर कस्बे के मोहल्ला सत्ता निवासी युवक, उसकी पत्नी और बच्चों की सड़क हादसे में मौत की खबर से कोहराम मचा हुआ है। हर कोई गमजदा है। मोहल्ला सत्ता निवासी 22 वर्षीय इकबाल पुत्र रियाजुद्दीन बुधवार दोपहर को अलीगढ़ ससुराल से पत्नी और दो मासूम बच्चों को मोटर साइकिल से लेकर घर लौट रहा था। हाथरस के समीप अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट लेकर रौंद दिया। हादसे में इकबाल, 20 वर्षीय पत्नी गुलफ्शां, दो साल का बेटा अहद और छह माह की बेटी आयत की मौत हो गई। दोपहर में परिवार के चार लोगों की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। परिवारीजन मौके के लिए रवाना हो गए। इस वीभत्स हादसे से मोहल्ला सत्ता में मातम पसर गया। हर किसी की जवान पर हादसे की चर्चा थी।
रियाजुद्दीन के परिवार में तीन बेटों और दो बेटियों में इकबाल सबसे बडा था। परिवार में कमाने वाला वहीं एक मात्र था। दो बहनें के बाद दो छोटे भाई 13 वर्षीय शफीक और दस वर्षीय रफीक हैं।
मृतक इकबाल कबाड़े का काम से पूरे परिवार का लालन-पालन करता था। दो बहनों की शादी की जिम्मेदारी भी उसके कंधे पर थी। बुजुर्ग पिता कुछ करने की स्थिति में नहीं हैं। अब बहनों की शादी कैसे होगी।