एनएसओ द्वारा चलाया गया वृक्षारोपण अभियान – कलम के योद्धा

एनएसओ द्वारा चलाया गया वृक्षारोपण अभियान

0
  • एनएसओ द्वारा चलाया गया वृक्षारोपण अभियान

आगरा। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय एनएसओ द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आगरा के औद्योगिक क्षेत्र नुनिहाई में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया जिसमें सांख्यिकी विभाग व फैक्ट्री ओनर एसोसिएशन के पदाधिकारी सम्मिलित हुए फैक्ट्री एसोसिएट ऐसोशियन अध्यक्ष किशोर खन्ना, कैलाश जैन, व संजय वर्मा ने एनएसओ के वृक्षारोपण अभियान की सराहना की।

एसोशियन के सचिव संजय वर्मा ने बताया की एनएसओ की तरफ से 100 वृक्ष क्षेत्र में लगाए गए। हम इस श्रृंखला को आगे बढ़ा कर 1200 वृक्षों का वन विकसित करेंगे जिला उद्योग एवम उधमियता विकास केंद्र आगरा से सुनील यादव व एम एस एम ई डीएफओ आगरा से बी के यादव, उपनिदेश नेपाल सिंह, सहायक निदेशक एनएसओ की और से राजेश कुमार श्रीवास्तव सहायक निदेशक, अवधेश कुमार कार्यालय प्रमुख,आशीष शर्मा, सुमन कुमार मनीष सिंघल धर्मेंद्र कुमार श्री वीरेंद्र कुमार मौर्य तारीक अजीज अमृत कुमार रवीश कुमार वर्मा अमित शर्मा सत्यप्रकाश विनीत कुमार निधि जैन लालजी यादव सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे