किसानों की जमीन वापस नही होने पर अक्टूबर में होगा आंदोलन: राकेश टिकैत – कलम के योद्धा

किसानों की जमीन वापस नही होने पर अक्टूबर में होगा आंदोलन: राकेश टिकैत

0
  • पंचायत में पहुंचे अधिकारियों से वार्ता विफल
  • महापंचायत में हजारों की संख्या में पहुचे किसान

एत्मादपुर (आगरा)। बिना मुआबजा दिए किसानों की जमीन एडीए के नाम करके किसानों की जमीन को लूट का काम किया है। अगर किसानों की जमीन वापस नही हुई तो आगरा के किसानों के साथ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उक्त बात भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कुबेरपुर में आयोजित किसान मजदूर महापंचायत में कही।

कुबेरपुर में किसान महापंचायत को संबोधित करते राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत।

रविवार को कुबेरपुर के यमुना एक्सप्रेसवे पुल के नीचे मैदान में आगरा के किसानों की 15 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) तत्वावधान में किसान मजदूर महापंचयत में तीन से चार हजार से अधिक संख्या में आसपास के जनपदों से किसान टैक्टर और ट्रॉली व गाड़ियों से पहुचे।

भाकियू टिकैत के युवा विंग के मंडल अध्यक्ष विपिन यादव ने बताया कि किसानों की मुख्य मांग एत्मादपुर तहसील के गांव रहनकला व रायपुर मौजा व सदर तहसील के दर्जनों गांवों की जमीन को 2014 में बिना मुआवजा दिए खतौनी से किसानों के नाम काटकर आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने तहसील की तत्कालीन एसडीएम की मिलीभगत से एडीए के नाम कर लिए हैं। इस समेत 15 मांगे है।

मंच से उतरकर किसानों के बीच जमीन पर बैठे राकेश टिकैत।

किसानों को सम्बोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की बिना मुआवजा दिए किसानों की जमीन लेना किसान के साथ लूट हुई है। जब किसान टैक्टर लेकर एडीए को गेट को तोड़ना शुरू कर देगा, उसी दिन से जमीन वापस होना शुरू हो जाएगी। सरकार व उसके अधिकारी बेलगाम हो चुके है। वे देश व प्रदेश को लूटने का काम कर रहे है। देश मे विपक्ष का सूपड़ा साफ हो चुका है। विपक्ष के नेता ऐसी और कूलर में नींद के झरोखे ले रहे। किसानों के आंदोलन में किसानों के साथ नही आये तो आगामी चुनावों में हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना पर देश के प्रधानमंत्री मौन है।

महापंचायत में सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉली और लेकर पहुंचे किसान, जुटी हजारों की भीड़ ।

पंचायत में किसानों की मांगों के समाधान के लिए प्रशासन के अधिकारियों को बुलाने पर एडीएम सिटी अनुज कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट आनन्द कुमार, डीसीपी सोनम कुमार से किसानों की जमीन वापस को लेकर बात नही बनी। इस दौरान अधिकारियों ने मंगलवार को किसानों के साथ बैठक करने की बात कह कर चले गए। राकेश टिकैत ने कहा कि जमीन वापसी के लिए 18 अक्टूबर से आंदोलन होगा।जिसके लिए किसानों को अभी से तैयारी करनी होगी। महापंचायत की अध्यक्षता किसान नेता पोप सिंह ने की। वही पंचायत में नोयडा, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, इटावा, मध्यप्रदेश से किसान पहुचे।

इस दौरान विपिन यादव, राजपाल शर्मा, राजवीर लवानिया, रणवीर चाहर, अनुज सिंह,पवन खटाना, बब्बन चौधरी, सौरव यादव, राजकुमार दीक्षित, पंकज कुमार, अमर सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे