किसानों की समस्याओं का समाधान अविलंब हो: रमेश सिकरवार
भाकियू नेताओ ने समस्याओं को लेकर की बैठक, जताया आक्रोश
Agra News. भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक बैठक ग्राम दघेंटा, मथुरा में आयोजित की जिसमे भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय,प्रांतीय एवं जिला इकाई के पदाधिकारीगण की विशेष गंभीर मुद्दे व संगठन विस्तार सभा का आयोजन किया गया जिसमें सर्व सम्मति से काका जी व श्री नारायन बाबा को सभा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया और फिर सभा का संचालन देवेंद्र पहलवान ने किया व क्षेत्र की गंभीर समस्याओं पर विचार किया गया राष्ट्रीय सचिव रमेश सिकरवार ने कहा कि क्षेत्र में आवारा गौवंशों एवं जंगली सूअरों ने किसानों की फसलों को नष्ट कर नादान व असहाय किसानों की कमर तोड़ दी है जिससे किसानों को भारी आर्थिक हानि का सामना करना पड़ रहा है राष्ट्रीय प्रमुख संगठन मंत्री रविकांत गोयल ने बताया कि बिजली विभाग की किसानों के प्रति जानबूझकर की जा रही उपेक्षाओं से किसान अपने निजी साधनों से अपनी फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैँ और नहर विभाग की उपेक्षाओं के कारण माइनरों में नहीं आ रहे पानी से भी किसान अपनी फसलों को संरक्षित नहीं कर पा रहे हैँ
जिलाध्यक्ष देवेंद्र पहलवान, वरिष्ठ जिला प्रभारी विक्रम सिंह, जिलाध्यक्ष कानून प्रकोष्ठ जितेन्द्र भरंगर, कुशलपाल सिंह, क्षत्रपाल सिंह, मान सिंह आदि ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया और मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ जी ने कहा कि यदि उल्लिखित समस्याओं का समाधान यथाशीघ्र नहीं किया गया तो शीघ्र ही तिथि निर्धारित करते हुए बड़े आंदोलन का आगाज किया जायेगा जिसके समस्त दुष्प्रभावों की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होंगी राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ ने अपने महत्वपूर्ण विचार रखते हुए सभा को संरक्षित किया सभा में पंडित रामप्रकाश, जगदीश रावत, ठाकुर रमेश सिकरवार,शकुंतला माहौर जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, राजकुमार राणा, संगीता माहौर, ठाकुर रीतिराम सिंह, गुड्डा मास्टर, भोलू सिकरवार, अंकित तेहरिया, अजय पाल सिंह, श्याम वीर सिंह, वेद प्रकाश, अमरीश बाबा, लक्ष्मीनारायण, राकेश पचहरा, हब्बो बाबा, महिपाल सिंह,पवन गवार, छत्रपाल धनगर, खजान सिंह नेताजी, पप्पू सिंह, चंदा भरंगर आदि पदाधिकारी गण मौजूद रहे