खंदौली में आबकारी टीम ने पकड़ी 1.25 लाख रुपये की शराब

- हरियाणा से कानपुर ले जायी जा रही थी अवैध शराब
- टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान टीम को मिली सफलता
- दो अभियुक्त समेत वाहन किया बरामद
एत्मादपुर (आगरा)। आबकारी विभाग ने यमुना एक्सप्रेसवे खन्दौली टोल प्लाजा के पास चेकिंग के दौरान शराब से भरा एक संदिग्ध वाहन को पकड़ा। साथ ही वाहन में सवार दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 1.25 लाख रुपये बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर आबकारी विभाग को सूचना मिली कि एक संदिग्ध वाहन हरियाणा से कानपुर की ओर रहा है, जिसमें तस्करी की शराब लदी हुई है। सूचना पर आबकारी अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
टीम ने वाहन को टोल प्लाजा के पास पकड़ लिया गया। वाहन यूपी 78 जी ए 4177 से आबकारी विभाग ने 61 बोतल हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब की बरामद की हैं। साथ ही अभियुक्त अवनीश भारतीया पुत्र शिवकुमार भारतीया निवासी 402,49/52 राधाकृष्ण अपार्टमेंट कानपुर नगर व अतुल माहेश्वरी पुत्र बलभ 07/100 सुख धाम अपार्टमेंट कानपुर नगर को पकड़ लिया। दोनों ने पूछताछ में बताया कि शराब हरियाणा से कानपुर ले जायी रही थी। जिसकी कीमत 1.25 लाख रुपये बताई गई है।
आबकारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आबकारी टीम में विनोद सिंह , सलीम अहमद, धर्म सिंह, शिव कुमार, बालेंदु तिवारी आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट —- रामकिशोर बघेल, एत्मादपुर (आगरा)