खंदौली में अवैध संबंधों के चलते महिला की गोली मारकर हत्या
- थाना खंदौली क्षेत्र के गांव तानगढ़ी की घटना
- आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस
एत्मादपुर (आगरा)। थाना खंदौली क्षेत्र के गांव तानगढ़ी में सोमवार की शाम अवैध संबंधों के चलते महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी घर से ताला लगाकर फरार हो गए। सूचना पर थाना खंदौली पुलिस के साथ-साथ सर्किल के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एत्मादपुर सर्किल के थाना खंदौली क्षेत्र के गांव तानगढ़ी में उस समय सनसनी फैल गई। आरोप है कि जब एक विवाहिता महिला को उसके ही भाई ने दूसरे के साथ नाजायज संबंधों को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी। सुनसान पड़े गांव में यह घटना आग की तरह फैल गई। आरोप है कि महिला की 3 वर्ष पहले शादी हो चुकी थी। पति से संबंध खराब होने से महिला तलाक लेकर अपने मायके में ही रहकर जीवन यापन कर रही थी। उसी दौरान गांव के ही युवक से मृतक महिला के नाजायज संबंध हो गए। नाजायज संबंधों को लेकर गांव में पंचायत भी की हुई। लेकिन नतीजा शून्य निकला। दोनों प्रेमी जोड़े गांव छोड़कर नहीं जाना चाहते थे। वह इसी गांव में रहकर अपने अवैध संबंधों को पनाह दे रहे थे। यह कृत्य गांव के किसी भी व्यक्ति को रास नहीं आया।
आरोप है कि सिर के ऊपर से पानी निकल जाने के बाद महिला के भाई ने ही गोली मारकर अपनी बहन को ही मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर गांव के ग्रामीण एकत्रित हो गए। थाना खन्दौली पुलिस के साथ-साथ सर्किल का फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गया और मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में थाना पुलिस हत्यारोपी भाई की तलाश में जुटी हुई है।