गढ़ी हरपाल प्राथमिक विद्यालय में चोरी का प्रकरण

विद्यालय का टूटा पड़ा जंगला।
- जंगला तोड़कर ले गए खेलकूद के उपकरण
- प्रधानाध्यापक की जांच में घर पर मिले दस्तावेज
एत्मादपुर (आगरा)। विगत दिनों 10 सितंबर को गढ़ी हरपाल के प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात चोर जंगला तोड़कर दफ्तर में रखे खेलकूद के उपकरण सहित अन्य जरूरी सामान चोरी कर ले गए।

विद्यालय में चोरी की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई थी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी रही। प्रथम दृष्टता विद्यालय में अभिलेख चोरी होने की खबर से हड़कंप मच गया था। लेकिन प्रधानाध्यापक मीना कुमारी की जांच में अभिलेख उनके घर पर ही पाए गए। विद्यालय में सिर्फ खेल के उपकरण ही चोरी हुए हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने थाना और एबीएसए कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर दी है। उन्होंने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि वह इस तरह की कोई कार्रवाई नहीं चाहती हैं।

इधर, एबीएसए महेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की संबंधित जानकारी विद्यालय की प्रधानाचार्य से ही उपलब्ध हो सकेगी।