चोरी के शक में साली की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां बीते 2 दिन पहले थाना क्रॉसिंग क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार एरिया में रमेश नामक शख्स के यहां बर्थडे पार्टी चल रही थी। जिसमें रमेश की पत्नी हिना के परिवार के लोग भी शामिल थे। जहां 2 दिन पहले लगभग 5 लाख की नकदी और ज्वेलरी घर से गायब हो गई। जिसके शक में रमेश ने अपनी पत्नी हीना को डीजे की तेज आवाज बजाकर बेरहमी से पीटा और चोरी के बारे में पूछताछ की।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हिना ने अपने बेरहम पति से बचने के लिए अपनी बहन को सारा सामान रखने के लिए देने की बात कही। वहीं रमेश ने अपनी 16 वर्षीय साली से मारपीट कर डीजे की धुन पर पूछताछ की। मामले को बाहर ना उजागर करके रमेश द्वारा डीजे की तेज आवाज बजाई गई, जिसमें रमेश के द्वारा हिना के रिश्तेदारों के साथ आए ड्राइवर, हिना, उसकी 16 वर्षीय साली को बेरहमी से पीटा गया। जिसमें 16 वर्षीय हिना की छोटी बहन की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि युवती की मौत की सूचना परिजनों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 16 वर्षीय मृतक युवती की डेडबॉडी का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं पुलिस ने दो अन्य घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया। पुलिस ने घटना में प्रयोग होने वाली चाकू, ब्लेड को मौके से बरामद कर लिया है और रमेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।