फ़सलों के नुक़सान की भरपाई और सड़कों की मरम्मत होगी: धर्मपाल सिंह
विधायक ने अधिकारियों संग बाढ प्रभावित इलाकों का दौरा किया
एत्मादपुर (आगरा)। क्षेत्रीय विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने तहसील और ब्लॉक प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गाँव का दौरा कर पीड़ितो का हाल जाना तथा खेती और सड़कों के नुक़सान के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी रतन वर्मा, विकासखंड अधिकारी अनिरुद्ध चौहान तथा समस्त अधीनस्थ आधिकारियों के साथ गाँव सुरहरा, छोटा सुरहरा, शीशियां का दौरा किया तथा चौपाल लगाकर बाढ़ से हुए नुक़सान की जानकारी ली तथा भौतिक निरीक्षण भी किया। इस दौरान किसानों ने बाढ़ के पानी से तबाह हुए बाजरा तथा सब्ज़ी की फसल और क्षतिग्रस्त सड़क दिखाई तथा मुआबज़े कि मांग रखी ।
विधायक धर्मपाल सिंह ने एसडीएम से वार्ता कर किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि खेत में भरा पानी सूखते ही मुआवज़े हेतु राजस्व टीम सर्वे प्रारंभ कर देगी। वही उन्होंने मौके से ही लोकनिर्माण विभाग से ख़राब सड़कों की मरम्मत करने हेतु निर्देशित किया।
रिपोर्ट —- राम किशोर बघेल