बरहन के ‘लाल’ ने मंसूरी में जीता गोल्ड!

- ‘लाल’ ने मान बढ़ाया तो परिवार में छाई खुशियां
Agra. आगरा स्थित सेंट पीटर्स स्कूल में अध्ययन करने वाले छात्र एकांक्ष कुशवाह उर्फ गोलू ने काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन द्वारा आयोजित उत्तराखंड के मसूरी स्थित सेंट जॉर्जइज कॉलेज मसूरी में आयोजित यूपी एंड यूके रीजनल शूटिंग टूर्नामेंट 2023 में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है। टूर्नामेंट का आयोजन 21 व 22 अगस्त को हुआ था।

मंगलवार को दोपहर जैसे ही एकांक्ष कुशवाहा के गोल्ड मेडल जीतने की घोषणा हुई उसी के साथ परिवारी जनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। मसूरी टूर्नामेंट में साथ रहे एकांक्ष कुशवाहा के पिता दिनेश कुशवाहा ने बताया कि एकांक्ष लगातार आगरा सहित दिल्ली में भी कई टूर्नामेंट खेल चुके हैं। यह पहला मौका है जब उन्होंने मसूरी में गोल्ड मेडल पाकर आगरा का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर एकांक्ष कुशवाहा के बाबा बाबूलाल कुशवाह, दादी सरला देवी, परिवार के सदस्य सीमा, गीता कुशवाहा मां, मुकेश कुशवाहा, पूजा कुशवाहा, तन्मय कुशवाहा रवि कांत सहित तमाम क्षेत्रीय लोगों ने खुशी जाहिर की है।
रिपोर्ट —- राम किशोर बघेल, आगरा