रनपई में यादव क्रिकेट क्लब ने जीता मैन ऑफ द मैच

- क्रिकेट टूर्नामेंट का एत्मादपुर चेयरमैन ने किया शुभारंभ
एत्मादपुर (आगरा)। एत्मादपुर क्षेत्र के गांव रनपई में क्रिकेट टूर्नामेंट का एत्मादपुर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन डॉ सुरेश कुशवाहा व सपा नेता जेपी यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। टूर्नामेंट का टॉस पालिकाध्यक्ष ने कराया।

जिसमें गिरधारी क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में कप्तान अंकित यादव की टीम ने 36 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसको यादव क्रिकेट क्लब रनपई की टीम ने 4.2 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच के कप्तान अंकुश यादव की टीम ने मैच जीतकर टूर्नामेंट में बढ़त प्राप्त की।
इस दौरान पूर्व प्रधान रनवीर सिंह, भूरी सिंह यादव, पप्पू यादव, उदयवीर सिंह, मनोज यादव, चोखेलाल यादव, अनिल यादव, दलवीर, राजू, सचिन गुलाटी, लवकेश यादव, अशोक, सत्यवीर (फौजी), अंकुश, विष्णु इत्यादि लोग उपस्थित रहे।