लंबी कूद में विनय बघेल दौड़ में विष्णू का दबदबा – कलम के योद्धा

लंबी कूद में विनय बघेल दौड़ में विष्णू का दबदबा

0

एत्मादपुर में अहिल्याबाई होल्कर की स्मृति में छठवीं खेल प्रतियोगिता का किया आयोजन

  • लंबी कूद व दौड़ में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

एत्मादपुर (आगरा)। रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर ग्राम पंचायत संवाई के मजरा भवाइन में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की स्मृति में छठवीं खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में गांव देहात के खिलाड़ियों ने मैदान में खूब दम दिखाया। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल बघेल ने फीता काटकर किया।

एत्मादपुर के गांव भवाइन में बृहस्पतिवार को लंबी कूद में विनय बघेल प्रथम, सिवंग यादव द्वितीय, अखिलेश यादव तृतीय व 5 किलोमीटर की दौड़ में विष्णू जमाल नगर प्रथम, सचिन द्वितीय, जुगेन तृतीय स्थान पर रहे।प्रतियोगिता-ए-मैदान पर विनय बघेल और विष्णु का खूब दबदबा रहा। उसके बाद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट अव्वल छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

आयोजक समाजसेवी मनोज बघेल, संदीप बघेल फौजी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में अव्वल खिलाड़ियों को साइकिल भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन डीपी सिंह बघेल फ़ौजी ने किया। इस अवसर पर राकेश बघेल फार्मासिस्ट, कपिल बघेल मास्टर, जीतू बघेल, सुनील बघेल, प्रेमपाल, बबलू बघेल, कमल सिंह बघेल, नीलू बघेल, हरिओम बघेल, धर्मवीर, बघेल, शिवसिंह बघेल ,राम स्वरूप बघेल, कुमरपाल बघेल, समर सिंह,भावसिंह राठौर, दिनेश राठौर, हरिवंश बघेल, अहमद अली, शाहिद अली इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थिति रहे।

रिपोर्ट —-  राम किशोर बघेल 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे