विद्यालय में ‘नवाचार’ के लिए प्रधानाचार्य को किया सम्मानित

एत्मादपुर (आगरा)। 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर संजय पैलेस स्थित सूरसदन प्रेक्षाग्रह में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी ए मणिकंडन ने की।

विकासखंड एत्मादपुर के बास बोडिया स्थित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य शिमलेश बघेल को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गौड़ ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों ने शिक्षण विधियां और विभाग द्वारा संचालित विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रमों में नवाचार के क्रियान्वयन में सराहनीय योगदान दिया है।