शिक्षक दिवस: पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया याद, दी गई श्रद्धांजलि – कलम के योद्धा

शिक्षक दिवस: पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया याद, दी गई श्रद्धांजलि

0
  • स्कूल-कॉलेज में आयोजित किए गए कार्यक्रम
  •  कविता और गीत-गज़लों से किया गया याद 

Etmadpur, Agra News. पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को जिले में उत्साह पूर्वक शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया शिक्षण संस्थाओं में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में महान शिक्षा विद देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए उनके शिक्षा के क्षेत्र में योगदान की सराहना की गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा अपने गुरूजनों का सम्मान किया गया और उन्हें उपहार भेंट किये गये। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा गुरूजनों के सम्मान में भाषण कविता, गीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित करते संस्था के डायरेक्टर पवन शर्मा।

कंप्यूटर सेंटर पर मिष्ठान वितरण कर हर्षोल्लास के साथ मनाया शिक्षक दिवस – 

एत्मादपुर के बरहन रोड़ स्थित राजीव गांधी यूथ कंप्यूटर साक्षरता मिशन पर छात्रों ने केक काटकर और मिष्ठान वितरण कर हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया। साथ ही शिक्षकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्पमाला और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

जीवनी पर डाला प्रकाश- संस्था के पवन शर्मा और सार्थक पालीवाल ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को अपनी शिक्षा को देश हित में प्रयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा की एक शिक्षित समाज ही एक बेहतर देश का निर्माण कर सकता है। इस दौरान नेहा त्यागी, सोनिया, चंचल, चाहत, कृष्णा, रोहित, साहिल अबरार, अंकित अर्जुन सुमित आज छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

रिपोर्ट —- राम किशोर बघेल 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे