स्वतंत्रता दिवस पर भव्य निकलेगी तिरंगा यात्रा: अनिरुद्ध सिंह चौहान – कलम के योद्धा

स्वतंत्रता दिवस पर भव्य निकलेगी तिरंगा यात्रा: अनिरुद्ध सिंह चौहान

0

विकास खंड कार्यालय पर ध्वजारोहण कर होगा बाइक रैली का शुभारंभ

एत्मादपुर (आगरा)। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कल 15 अगस्त को विकास खंड कार्यालय पर प्रातः 10:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। जिसके बाद तिरंगा यात्रा से सुशोभित बाइक रैली निकाली जाएगी। जो कि विभिन्न ग्राम पंचायतों में होकर गुजरेगी। खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह चौहान ने समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों को जानकारी देते हुए समय से पहले उपस्थित रहने का आह्वान किया।

आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान।

एत्मादपुर विकासखंड के खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह चौहान ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर समूचे देश में ‘ *मेरी माटी मेरा देश’* के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाइक रैली विकास खंड कार्यालय से आरंभ होकर राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बरहन स्थित मुखवार रोड होते हुए चावली होते हुए खंदौली रोड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होते हुए विकासखंड कार्यालय पर ही समापन किया जाएगा। उन्होंने सभी से बढ़कर स्वतंत्रता दिवस उपलक्ष्य में निकाली जा रही तिरंगा बाइक रैली में शामिल होने का आह्वान किया।

बाइक पर हेलमेट की अनिवार्यता होगी जरूरी

यातायात नियमों का हवाला देते हुए खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह चौहान ने बताया कि ब्लॉक कार्यालय द्वारा निकाली जा रही बाइक रैली मैं शामिल होने वाले अनुयायी बाइक के साथ साथ हेलमेट की उपयोगिता बहुत ही जरूरी है। जिसे आपातकालीन दुर्घटनाओं से बचा जा सके। कोई जन हानि ना हो इसके लिए प्रतिबद्धता पूर्वक दिशा निर्देश भी दिए।

रिपोर्ट —- राम किशोर बघेल 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे