स्वयंवर में श्री राम ने तोड़ा भगवान शिव का धनुष, देव-दानव और रह गए दंग, चारों ओर हुई जय-जयकार

एत्मादपुर (आगरा)। रामलीला के अवसर पर में बाजार में आयोजित स्वयंवर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने भगवान शिव का अखंड धनुष को विध्वंस कर दिया। जिससे चारों और जय जयकार होने लगी। धनुष तोड़ने से भगवान शिव के छटे अवतार भगवान परशुराम क्रोधित हो गए।

एत्मादपुर कस्बे श्री बिहारी जी मंदिर स्थित में बाजार में सीता स्वयंवर का आयोजन किया गया था। जिसमें तमाम देव दानव राक्षस कुल के वीर पराक्रमी योद्धाओं ने स्वयंवर में भाग लिया। गुरु विश्वामित्र के कहने पर भगवान श्री राम ने स्वयंवर में पहुंचकर धनुष को तोड़ दिया। जिसे देख समूचे देव कुल में भगवान श्री राम की जय जयकार होने लगी। उसके पश्चात लक्ष्मी स्वरूपी देवी सीता ने श्री राम को वर-माला पहनकर उनका आशीर्वाद लिया। उसके बाद मिथिला नगरी में मंगल गीतों की बहार आ गई।
सीता स्वयंवर के दौरान अध्यक्ष वैद्य एस. सुखवीर सिंह, महामंत्री सोनू कुलश्रेष्ठ, संजय उपाध्याय एडवोकेट, शैलू बघेल, मनोज बघेल, किशोर बघेल, सत्यवीर त्यागी, रामनाथ गुप्ता, सोमेंद्र राजपूत, संतोष दीक्षित, राजू शर्मा, मनीष कुलश्रेष्ठ, ऋषि सिकरवार इत्यादि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट —- राम किशोर बघेल, आगरा