सहपऊ रजवाह के लिये 7 करोड़ 10 लाख स्वीकृत, 3 करोड़ की पहली किस्त जारी, रंग लाए विधायक के प्रयास

एत्मादपुर (आगरा)। विधायक के प्रयास से एत्मादपुर विधानसभा की सहपऊ रजवाह के सोंदर्यीकरण हेतु प्रदेश सरकार ने 7 करोड़ 10 लाख के प्रस्ताव को मंज़ूरी प्रदान कर दी है । कार्य प्रारंभ हेतु 3 करोड़ की प्रथम किस्त जारी हो गयी है।
बताते चले कि एत्मादपुर विधानसभा में स्थित नहरों की मरम्मत के लिए अलग से फण्ड नहीं आने के चलते सिंचाई विभाग नहरों की सफ़ाई के नाम पर कुछ किलोमीटर की सफ़ाई करा दी जाती रही है।जिसके चलते नहरो की स्थिति काफ़ी जर्जर हो गयी थी।जर्जर नहरों की मरम्मत के लिए विधायक डॉ धर्मपाल सिंह लंबे समय से प्रयासरत थे । डॉ धर्मपाल सिंह के अथक प्रयास के चलते सरकार ने नहरों के जीर्णोद्धार हेतु धनराशि स्वीकृत कर दी है ।
विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने बताया कि 7 करोड़ 10लाख की धनराशि से सहपऊ रजवाह के जीरो किलोमीटर से 38.7 किलोमीटर तक की नहर का जीर्णोद्धार होगा जिसमें कुलावे बनेंगे तथा नहरों का समतलीकरण जर्जर पुल की मरम्मत तथा आवश्यकतानुसार नवीन पुल बनाए जाएँगे जिसके लिये 3 करोड़ की पहली किस्त जारी हो गयी है अतिशीग्र कार्य प्रारंभ हो जायेगा ।
विधायक ने बताया कि सहपऊ और बरहन दोनों रजवाह के लिए 16 करोड़ 74 लाख रुपए स्वीकृत हो चुके है।जिससे नहरों की कायापलट हो जाएगी।सबसे पहले तहसील प्रशासन के माध्यम से नहर की जगह का चिन्हांकन कराया जायेगा तथा नहरों पर गूल बनाने का कार्य मनरेगा के माध्यम से ज़िलाधिकारी की स्वीकृति से पूर्ण कराया जायेगा।