एत्मादपुर में पांच मवेशियों की दर्दनाक मौत, कोहराम – कलम के योद्धा

एत्मादपुर में पांच मवेशियों की दर्दनाक मौत, कोहराम

0

अहारन के यादवगढ़ की घटना, पशुपालक के घर मचा कोहराम, नहीं पहुंचे अधिकारी

  • छः महीने पूर्व कर्जा लेकर खरीदीँ थी दो भैंस
  • बाजरे की करव मवेशियों को खिलाई 

एत्मादपुर (आगरा)। एत्मादपुर क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम पंचायत अहारन के मजरा यादवगढ़ में पांच मवेशियों की बाजरे की करव खाकर अचानक मौत हो गई। मवेशियों की दर्दनाक मौत से पशुपालक के घर में कोहराम मच गया है। आरोप है कि दो दिन बीतने के बावजूद भी तहसील प्रशासन से लेकर पशु अधिकारी तक पशु पालक के घर नहीं पहुंचे हैं।

अहारन के गांव यादवगढ़ निवासी शिवराज पुत्र द्वारका प्रसाद की पांच मवेशियों की बाजरे की करव खाने से अचानक मौत हो गई। जिससे पशु पालक परिवार सदमे में आ गया है। पशुपालक शिवराज का कहना है कि छः माह पूर्व कर्जा लेकर परिवार के भरण पोषण के लिए दो भैंस खरीदी थी। जिससे परिवार की गुजर बसर अच्छी हो सके। उनका कहना है कि खेतों से बाजरे की करव लाकर पशुओं को खिलाई थी।उसके बाद रात्रि तकरीबन 10 बजे अचानक पशु दम तोड़ने लगे। पशुपालक के परिजनों में चीख पुकार मच गई। पशु डॉक्टर को मोबाइल फोन से सूचित करने के बावजूद भी कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच सका। पांच मवेशियों में दो भैंस और दो गाय तथा एक पड्डा की मौत से पीड़ित परिवार सदमे में आ गया है।

बरहन में है पशु चिकित्सक की तैनाती

एत्मादपुर। अहारन के गांव यादवगढ़ गांव से बरहन की मात्र 6 किलोमीटर की दूरी है। इतनी दूरी पर तैनात उप पशुचिकित्सा अधिकारी अतुल कुमार गुप्ता की तैनाती है। पशुपालक के सूचित करने के बावजूद भी चिकित्सा घटनास्थल पर नहीं पहुंच सके। पशुपालक ने चिकित्सा अधिकारियों के प्रति अपनी उदासीनता जाहिर की है। चिकित्सकों के मुताबिक मवेशियों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे