ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और एसीपी ने सुनी समस्याएं, पांच निस्तारित
- शराब का ठेका बंद कराने को प्रदर्शन
- ठेके के पास महिलाओं से बदसुलकी का आरोप
एत्मादपुर (आगरा)। शनिवार को तहसील सभागार में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृष्ण कुमार सिंह व एसीपी सुकन्या शर्मा ने संयुक्त रूप से 67 शिकायतें सुनी। जिनमें से 5 शिकायतों के मौके पर निस्तारण किया गया।
इसी बीच संपूर्ण समाधान दिवस में नगर पालिका परिषद के पास घनी मलिन बस्ती से देसी शराब का ठेका हटवाने के लिए क्षेत्रीय महिलाएं चौथी बार तहसील मुख्यालय पर फरियाद लेकर पहुंचीं। उन्होंने शराब की ठेके के पास महिलाओं से बदसूलकी का आरोप लगाया। वार्ड तीन की सभासद सावित्री देवी के नेतृत्व में पहुंची महिलाओं ने कहा कि अगर ठेका न हटा तो वह आंदोलन को बाध्य होंगी।
इस दौरान एसीपी सुकन्या शर्मा, तहसीलदार अविचल प्रताप सिंह, बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान, नायब तहसीलदार शिवा यादव, चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित अग्रवाल मौजूद रहे।
रिपोर्ट —- राम किशोर बघेल एत्मादपुर