एत्मादपुर में बदमाश कार में लाद ले गए बकरियां

- गांव मितावली में बीती रात की घटना, पुलिस पहुंची
- ईद से पहले बकरियों की चोरी
एत्मादपुर (आगरा)। एत्मादपुर क्षेत्र के गांव मितावाली में बीती रात कार सवार बदमाश पांच बकरियों को कार में लाद ले गए। सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर डायल 112 और थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई।
मंगलवार रात्रि और बुधवार की सुबह 3 बजे अज्ञात कार सवार बदमाश गांव में घुस गए। घर के पास बाड़े में बँधी पांच बकरियों को मौका पाकर कार में लाद ले गए। बकरियों की आवाज को सुन ग्रामीण चारवाह रामवीर बघेल पुत्र ज्ञासी राम जाग गया। बाड़े में जाकर देखा तो बदमाश बकरियों को कार में लाद रहे थे। ग्रामीण में शोर मचाया तब तक बदमाश कार को दौड़ा ले गए।
रामवीर ने जिसकी सूचना डायल 112 को दी, तब तक कार सवार बदमाश भाग निकले। उसके बाद थाना पुलिस गांव में पहुँचकर जाँच पड़ताल में जुटी रही। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि उक्त प्रकरण में जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।