एत्मादपुर के सैकड़ों गांव में केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, विधायक डॉ. धर्मपाल संग में किया रोड शो कर माँगा जन समर्थन, उमडा सैलाब   – कलम के योद्धा

एत्मादपुर के सैकड़ों गांव में केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, विधायक डॉ. धर्मपाल संग में किया रोड शो कर माँगा जन समर्थन, उमडा सैलाब  

0

एत्मादपुर (आगरा)। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री व आगरा लोकसभा के प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल व विधायक डॉ धर्मपाल सिंह के साथ एत्मादपुर विधानसभा के सैकड़ों गांवों में रोड़ शो कर लोकसभा चुनाव में फतह होने के लिए जन समर्थन माँगा। इस दौरान हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता और ग्रामीणों ने मलाए और चांदी का मुकुट पहनाकर अभूतपूर्व स्वागत सत्कार किया।

शुक्रवार को प्रातः 11 बजे शहरी क्षेत्र रामबाग से विधानसभा में रोड शो का शुभारंभ किया। इसके बाद टेढ़ी बगिया, पुरा गोवर्धन, पुरा लोधी, धौरऊ, बास अगरिया, अबिदगढ़, पोइया, पैतखेड़ा, पर्वतपुर सोरई, खंदौली, सेमरा, बमान, पैसई, चोकड़ा, बरहन, अहारन, नगला स्वरूप खुशालपुर, थलुगडी, नगला सिरजी, कुरगवा, खेडीअडू नगला गोल, मितावली, सवाई, एत्मादपुर, भागुपुर, बिहारीपुर, नया बांस, बास बादाम गुढ़ा, चौगान, छलेसर इत्यादि क्षेत्रों में रोड शो किया। जनसंपर्क में देर रात्रि तक चुनावी नुक्कड़ सभाएं कीं।

मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि इंडिया गठबंधन देश के नौजवानों को गुमराह कर रहा है। आगरा लोकसभा में सपा और बसपा के प्रत्याशी क्षेत्र में दिखाई नहीं पड़ रहे हैं। यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी देश में 400 पार और आगरा में 5 लाख वोटों से जीत रही है। एत्मादपुर के गांव नयावास में प्रधान रेखा शर्मा के प्रतिनिधि पति सोनू शर्मा के नेतृत्व में गांव की जनता ने भाजपा प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे