प्रदेश महामंत्री राम प्रताप सिंह चौहान ने पलट दी ‘बाईसी’ की बाजी, ग्राम पंचायत सेमरा में जुटी सर्व समाज की हजारों की भीड़
एत्मादपुर (आगरा)। आगरा लोकसभा की विधानसभा एत्मादपुर में क्षत्रिय समाज की बाईसी में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री व भाजपा प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल के विरोध पर प्रदेश महामंत्री व पूर्व विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने पूर्ण विराम लगा दिया है। उन्होंने ग्राम पंचायत सेमरा में नुक्कड़ सभा में हजारों की संख्या में सर्व समाज के प्रबुद्धजन एकजुट कर विरोधियों के पसीने छुड़ा दिए हैं।
शनिवार को खंदौली ब्लॉक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सेमरा में मात्र 2 घंटे की चुनाव पर पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह की चुनावी नुक्कड़ सभा आयोजित की गई। सभा में बाईसी क्षेत्र के विभिन्न गाँवों के प्रबुद्धजन प्रधान, पूर्व प्रधान, बीडीसी समेत हजारों की भीड़ नुक्कड़ सभा की हिस्सा बनी। प्रदेश महामंत्री राम प्रताप सिंह ने कहा इस चुनाव में एक तरफ मंदिर बनवाने वाले हैं और दूसरी तरफ भगवान राम को काल्पनिक बताने वाले है। भारतीय जनता पार्टी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है, यह चुनाव देश की तस्वीर बदलने का है। इसलिए सभी छोटे छोटे मतभेदों को भूलकर पूरी ताकत से नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करे और करवाए।
इस दौरान जगवीर सिंह तोमर, धर्मेंद्र चौहान, शीतल सिंह राठौर, बिल्लोच चौहान, गजेंद्र चौहान, विष्णु ठाकुर, श्रेयांस चौहान, राजू परमार, योगेश चौहान, डॉक्टर भूपेंद्र चौहान, सौरभ ठाकुर, राजपाल सिकरवार , मुकेश गुप्ता, राजू जुरैल, धर्मेंद्र त्यागी, सतेंद्र रावत, पीतांबर लोधी, अमरनाथ बाल्मिक, अजय धाकरे, हरिओम भारद्वाज, नरोत्तम कुशवाह, संदीप दिवाकर, शिलेंद्र धाकरे, ऋषि सिकरवार, अजय जैसवाल, चौधरी अजब सिंह, वीरेंद्र त्यागी, आदि सहित अनेक प्रधान, पूर्व प्रधान, बीडीसी मेंबर और हजारों को संख्या के प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट —- राम किशोर बघेल