एत्मादपुर में ट्रक ने फ़िरोज़ाबाद के बाइक सवार पति पत्नी को रौंदा, मौत
- फिरोजाबाद से आगरा जा रहे थे पति-पत्नी
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को दबोचा, चालक फरार
एत्मादपुर (आगरा) फ़िरोज़ाबाद। आगरा कानपुर हाईवे पर सोमवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। फिरोजाबाद से आगरा जा रहे बाइक सवार पति-पत्नी को ट्रक ने रोंद दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
फिरोजाबाद की लेबर कॉलोनी निवासी संदीप कुलश्रेष्ठ अपनी पत्नी कुंजलता के साथ बाइक पर सवार होकर आगरा की ओर जा रहे थे, तभी एत्मादपुर के सतोली कट (हादसा पॉइंट) के समीप फिरोजाबाद की ओर से आ रहे बेकाबू ट्रक ने टक़्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को देखकर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को दबोच लिया। हाईवे पर गंभीर हादसे को देख स्थानीय राहगीरों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने मृतक पति-पत्नी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए विच्छेदन गृह भेज दिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि मृतक पति-पत्नी के हादसे की जानकारी परिवारी जनों को दे दी है। ट्रक को दबोच कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।