देवी अहिल्याबाई जयंती:- बनवारी लाल बघेल अध्यक्ष, मुकेश बघेल संवाई को संयोजक चुना

- आज शाम 6 बजे अहिल्याबाई पार्क में होगा कार्यकारिणी का गठन
एत्मादपुर (आगरा)। एत्मादपुर में हर वर्ष निकलने वाली प्रातः स्मरणीय लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की शोभायात्रा समिति की बैठक मंगलवार को कस्बे के मोहल्ला सतोली स्थित श्री रामेश्वर मंदिर पर आयोजित की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से कस्बे के मोहल्ला सत्ता बघेलान निवासी बनवारी लाल बघेल को अध्यक्ष, मुकेश बघेल (संवाई) को संयोजक नियुक्त किया गया। देवी अहिल्याबाई होल्कर की 31 मई मोहल्ला सत्ता बघेलान स्थित अहिल्याबाई पार्क में जयंती मनाई जाएगी। उसके बाद 2 जून को दर्जन भर झांकियां के साथ शोभायात्रा निकालेगी। इससे पहले (आज) अहिल्याबाई पार्क में शाम 6 बजे कार्यकारिणी का गठन होगा।
जिसमें अध्यक्ष बनवारी लाल बघेल और संयोजक मुकेश बघेल ने पाल, बघेल, धनगर समाज के आगुंतकों से बैठक में पहुंचने की अपील की है।