पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर ऑटो चालकों पर चला पुलिस का चाबुक, सीज कई चालान किए
- एत्मादपुर पुलिस की कार्रवाई नौ ऑटो और एक बाइक सीज, पांच के चालान काटे
- पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर ऑटो चालकों पर चला पुलिस का चाबुक, सीज कई चालान किए
एत्मादपुर (आगरा)। आगरा पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर थाना पुलिस ने वाहनों पर लिखे जाति सूचक शब्द या संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त वाहन चालकों पर पुलिस की कार्यवाही का चाबुक चला है। जिससे ऑटो व वाहन चालकों में खलबली मच गई। पुलिस से बचने के लिए ऑटो चालक हाइवे और नगर की मुख्य सड़कों पर दौड़ते नजर आए।
एत्मादपुर के बरहन तिराहे पर चौकी प्रभारी तेजवीर सिंह के नेतृत्व में वाहन और ऑटो चालकों के विरुद्ध संघन अभियान चलाकर नौ ऑटो व एक बाइक सीज की गई, जबकि पांच ऑटो के चालान किए गए। जिसे देख ऑटो चालकों में भगदड़ मच गई। एत्मादपुर चौकी प्रभारी तेजवीर सिंह ने अपील के तौर पर बताया कि जिस किसी वाहन पर जाति सूचक शब्द या फिर धर्म युक्त शब्दों का अभिलेखन पाया गया तो संबंधित वाहन चालक के विरुद्ध दंडात्मक कार्य की जाएगी। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।